Click here for Myspace Layouts

जून 29, 2013

सुन्दरता और कुरूपता



एक दिन सुन्दरता और कुरूपता की समुद्र के किनारे मुलाक़ात हुई । दोनों ने एक  दूसरे से कहा "आओ समुद्र में स्नान करें"

दोनों ही अपने -अपने कपडे उतार के समुद्र में तैरने लगीं ।

थोड़ी देर में कुरूपता किनारे पर आई और सुन्दरता के कपड़े अपने बदन पर सजाकर चलती बनी । जब सुन्दरता समुद्र से बहार आई तो उसने देखा कि उसके कपड़े गायब थे । नग्न रहने में उसे शर्म महसूस हुई तो उसने हारकर कुरूपता के कपड़े पहन लिए और अपनी राह ली ।

आज तक संसार के लोग कुरूपता को सुन्दरता और सुन्दरता को कुरूपता समझने कि भूल कर रहे हैं ।

फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सुन्दरता के चेहरे से परिचित हैं और उसके बदले हुए कपड़ों में भी उसे पहचान लेते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो कुरूपता को पहचानते हैं और उनकी आँखों से उसका सच्चा स्वरुप छुपा नहीं रह पाता  ।

- खलील जिब्रान