Click here for Myspace Layouts

मार्च 05, 2013

उदारता


उदारता उस वस्तु के दान में नहीं, जिसकी तुम्हारी अपेक्षा दूसरे को अधिक आवशयकता है, बल्कि उस वस्तु के दान में है , जिसकी दूसरे की अपेक्षा तुम्हें स्वयं अधिक आवशयकता है ।

- खलील जिब्रान


6 टिप्‍पणियां:

  1. ...क्यों कि कुदरत का नियम है जो हम देंगे वही हमें मिलेगा...और पता है हमें सबसे अधिक किसकी आवश्यकता है .. प्रेम, आनंद, और शांति की...तो हम वही क्यों न लुटाएं..मुझे लगता है जिब्रान ऐसा ही कुछ कहना चाहते हैं..

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत विचारणीय विचार | आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही उत्‍कृष्‍ट विचार ... प्रस्‍तुति के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...