बड़ी शानो शौकत और वैभव के साथ मिट्टी मिट्टी में से जन्म लेती है । फिर यह मिट्टी बड़े गर्व और अभिमान से मिट्टी के ऊपर चलती फिरती है ।
मिट्टी मिट्टी से राजाओं के लिए राजभवन और धनवानों के लिए ऊँची ऊँची मीनार और सुन्दर सुन्दर भवनों का निर्माण करती है । वह अदभुत पुराण - कथाओं के ताने बाने बुनती है, कठोर नियम-कानून बनाती है और जटिल सिद्धांतों की रचना करती है।
जब यह सब कुछ हो चुकता है तो मिट्टी मिट्टी के श्रम से उकताकर अपने प्रकाश और अँधेरे में से काली-काली भयानक छायाओं, कोमल-कोमल सूक्ष्म कल्पनाओं और मनमोहक मधुर-मधुर सपनो की सृष्टि करती है ।
फिर मिट्टी की नींद हारी थकी मिट्टी की बोझिल पलकों को फुसलाती है । तब मिट्टी गहरी और शांत नींद में संसार की सब वस्तुओं को अपनी पलकों में बंद कर लेती है ।
और मिट्टी मिट्टी को संबोधन करके कहती है, "देख, मैं ही तेरा आदि और मैं ही तेरा अंत हूँ और सदा तेरा आदि और अंत मैं ही रहूँगी - जब तक की सितारों का अंत न हो जाए और चाँद और सूरज जल-बुझकर रख का ढेर न हो जाएँ ।"
बहुत ही गहन भाव लिए 'मिट्टी' पढ़ना अच्छा लगा ..प्रस्तुति के लिए आभार ।
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया सदा जी ।
हटाएंमाटी कहे कुम्हार सन तू क्या रोंदे मोहे
जवाब देंहटाएंएक दिन ऐसा होएगा मैं रोंदूंगी तोहे......!!
जीवन का अमित सत्य...!
बहुत शुक्रिया पूनम दी.....सच यही अंतिम सत्य है ।
हटाएंमिट्टी की यह देह मिट्टी में ही मिल जानी है, इसलिए जब तक हैं इस मिट्टी पर ऐसा कर्म करें जो मिट्टी में मिलाने लायक न हों।
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया मनोज जी .......हाँ जहाँ तक संभव हो सके ऐसा ही करना होगा।
हटाएंखलील जिब्रान ने इस आख्यान में मानव के मरणधर्मा जीवन का वर्णन कितने कलात्मक ढंग से किया है...हम जन्मते है, निर्माण करते हैं, स्वप्न देखते हैं, अपनी ही कल्पनाओं से कभी उदास कभी खुश होते हैं और एक दिन मर जाते हैं पुनः इसी चक्र में आने के लिये..बहुत सुंदर पोस्ट!
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया अनीता जी .......जिब्रान साहब का गहन दर्शन एक वर्तुल है मिट्टी से निकलकर फिर मिट्टी में जाना है ।
हटाएंसच बात ...मिट्टी से ही जन्मे ...मिट्टी में मिल जाना है ....
जवाब देंहटाएंसार्थक अभिव्यक्ती ....
बहुत शुक्रिया अनुपमा जी |
हटाएंयही सत्य है,सार्थक अभिव्यक्ती ....
जवाब देंहटाएंरखें लाज मिट्टी की हम
जवाब देंहटाएंकि न होना पड़े मटियामेट
बहुत ही प्रभावित करती पक्तियां । मेरे नए पोस्ट अमीर खुसरो पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएं