Click here for Myspace Layouts

जून 14, 2012

नई ख़ुशी


कल रात मैंने एक नई ख़ुशी का अविष्कार किया और जब मैं पहले-पहल उसका उपभोग कर रहा था तब एक देव और एक शैतान मेरे घर की ओर झपटते हुए आए । वे मेरे दरवाज़े पर एक-दूसरे से मिले और मेरी नई रचना के सम्बन्ध में परस्पर झगड़ने लगे ।

एक कहता था,    "यह पाप है।"
दूसरा कहता था, "यह पुण्य है।"

- खलील जिब्रान 

7 टिप्‍पणियां:

  1. गहन भाव लिए बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ! कैसी अनोखी बात...एक ही रचना को पुण्य और पाप बताते थे वे लोग, इसका अर्थ हुआ कि जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि, चीजों में अपना कुछ भी नहीं होता सब कुछ देखने वाले की नजर पर निर्भर करता है, बहुत सुंदर विचार ! हमें बस अपनी नजर को स्वच्छ करना होगा...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 15, 2012

      बिलकुल सही कहा आपने अनीता जी दृष्टि ही सृष्टि बन जाती है ।

      हटाएं
  3. चिंतन योग्य पोस्ट. सुन्दर.. थोड़ी विस्तृत होती तो और अच्छा था. सच मच हर बातों के दो पहलू है.

    आभार.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 27, 2012

      शुक्रिया संतोष जी.....बात में मर्म होना ज़रूरी है फिर लम्बाई मायने नहीं रखती ।

      हटाएं
  4. वाह क्या बात है सभी विचार पढे सभी बहुत ही सटीक एवं सार्थक लगे।

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...