Click here for Myspace Layouts

अगस्त 24, 2012

विवेक और वासना



अनेक बार तुम्हारा अंत: करण संग्राम भूमि बनता है, जहाँ तुम्हारा विवेक और तुम्हारी न्याय-बुद्धि तुम्हारी वासना एवं तृष्णा के विरुद्ध युद्ध करती है।

विवेक एकाकी राज करते हुए मर्यादित करने वाली शक्ति है और बे-लगाम वासना वह ज्वाला है जो स्वयम अपने को जलाकर रख होने तक जलती है। 

तुम्हारी आत्मा तुम्हारे विवेक को वासना की ऊँचाई तक उठाए ताकि वह गा सके और तुम्हारी वासना को विवेक से संचालित होने दो ताकि वासना नित्य  ही अपने विनाश में से नया जन्म पा सके और अनल पक्षी** के समान भस्म होकर पुन: जीवित हो सके।

------------------------------------------------------------

**ग्रीस में किवदंती है की फिनिक्स पक्षी मौत करीब आने पर आग में गिरकर जल जाता है और कुछ क्षण बाद उसकी राख़ में से वैसा-का-वैसा एक पक्षी निकलकर आकाश में उड़ने लगता है।


12 टिप्‍पणियां:

  1. आपका यह प्रयास सराहनीय ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ..आभार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया सदा जी।

      हटाएं
  2. भगवान बुद्ध भी यही कह गए हैं। सम्यक् होनी चाहिए दृष्टि।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया राधारमण जी। सही कहा है आपने।

      हटाएं
  3. बहुत ही प्रेणादायक विचार है..... वासना पर विवेक का फर लगाना बहुत ज़रूरी है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया शालिनी जी। सही कहा है आपने।

      हटाएं
  4. बहुत बढ़िया संकलन.....!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया पूनम दी ।

      हटाएं
  5. बहुत ही अच्छे विचार!!
    हिंदी में इतनी सरल ढंग से व्याख्या देने का आपका उद्धेश्य बहुत ही अच्छा और काबिल-ए-तारीफ़ है...
    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया मधुरेश जी......आपको पसंद आया समझिये प्रयास सफल हुआ ।

      हटाएं
  6. कितना सही कहा है जिब्रान ने ..विवेक पूर्ण जीवन ही हमें अपने मन की गुलामी से मुक्त करता है..विवेक ही वासना को नया जन्म देता है, जो मन पहले छोटे सुख के पीछे भागता था बाद में सुख लुटाता फिरता है..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया अनीता जी ।

      हटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...