Click here for Myspace Layouts

सितंबर 15, 2012

लोमड़ी


एक लोमड़ी ने सुबह के वक़्त अपनी छाया पर दृष्टि डाली और कहा, "मुझे आज नाश्ते के लिए एक ऊँट मिलना ही चाहिए।"

उसने सुबह का सारा वक़्त ऊँट की तलाश में घूमते हुए गुज़ार दिया, लेकिन जब दोपहर को उसने दूसरी बार अपनी छाया देखी तो कहा, " मेरे लिए तो एक चूहा ही काफी होगा।"

- खलील जिब्रान 

11 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ! लोमड़ी तो चूहे से संतोष कर लेगी, पर मानव की लालसा का तो कोई अंत नहीं..सारी धरती का साम्राज्य भी कोई पा ले तो भी उसको तृप्ति नहीं होती..अहंकार जब प्रबल होता है तो मांग भी बड़ी होती है, फिर जब अहंकार टूटता है तो जो मिल जाये उससे ही काम चलाना पड़ता है...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 16, 2012

      शुक्रिया अनीता जी.....सही कहा आपने सब अहंकार का ही खेल है ।

      हटाएं
  2. हाहा, बहुत अच्छे! अबोध मन बाहरी स्तिथियों से ही स्वयं के लिए आंकलन करता है... ज्ञान ही अंतर्दृष्टि दे सकती है...
    सादर
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 16, 2012

      शुक्रिया मधुरेश जी.....सही कहा आपने सिर्ग ज्ञान ही अंधकार से बहार निकालता है ।

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 16, 2012

      खलील जिब्रान की पोस्ट यहाँ शमिल करने के लिए और उस पर इतनी सुन्दर व्याख्या के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूँ आपका ।

      हटाएं
  4. दोपहर होते-होते लोमड़ी को भी होश आ जाता है। मगर आदमी है कि बेहोशी में ही ज़िंदगी की शाम हो जाती है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 18, 2012

      शुक्रिया आपका....सही कहा आपने....जिब्रान जैसे लोग जगाने के लिए ही आते हैं दुनिया में ।

      हटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...